दो प्रमुख बैंक स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक में कोरोना के मरीज मिलने से इन दोनों ही बैंकों को मंगलवार से बंद कर दिया गया है जिसके कारण बैंक से संबंधित सारे कार्य बहुत प्रभावित हो रहे हैं।
दोनों ही बैंकों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण इन बैंकों में अपने कार्यों से आने वाले उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है और बिना बैंक से संबंधित कार्य कराए वापस जाना पड़ रहा है।
बुधवार को इन दोनों बैंकों में पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटते हुए देखा गया। इन बैंकों में कुछ लोग पैसा जमा करने के लिए पहुंचे तो कुछ लोग अपनी जमा राशि को निकालने तथा कोई पेंशन निकालने के लिए पहुंचे। यह कार्य नहीं होने के कारण उनके चेहरे पर परेशानी के भाव देखे गए। लोगों का कहना था कि बैंक बंद होने से उनके सामने काफी समस्या खड़ी होगी।
सतपुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मैनेजमेंट को इस बात पर ध्यान देना चाहिए। बैंक आवश्यक सेवा में आता है बैंक की वर्किंग रुक जाती है तो व्यापार उद्योग पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है, इस समय शादी-ब्याह का सीजन है व्यापार भी उच्च स्तर पर चल रहा है।
बालाघाट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अभय सेठिया को जैसे ही बैंक बंद होने के बारे में पता चला, उन्होंने तत्काल ही कलेक्टर को फोन लगाकर बात की और कुछ ना कुछ व्यवस्था बनाते हुए बैंक को जल्द प्रारंभ करवाए जाने के लिए कहा गया।