दो भाई अपनी पत्नी के साथ आपस में भिड़े

0

बालाघाट खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भंडारबोडी में घरेलू विवाद के चलते दो भाई अपनी पत्नी के साथ आपस में भिड़ गए और दोनों पक्ष में हुई मारपीट में चारों घायल हो गए ।जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल महिला उर्मिला पति लक्ष्मण भगत 45 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। इस मामले में खैरलांजी पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भंडारबोड़ी में लक्ष्मण भगत और उसका छोटा भाई दानेंद्र भगत अपने परिवार के साथ एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। बताया गया है कि लक्षण भगत और उसका छोटा भाई दानेंद्र भगत के बीच घरेलू विवाद के चलते आपसी रंजिश बनी हुई है। बताया गया है कि 31 मार्च को 2:00 बजे करीब लक्ष्मण भगत अपनी पत्नी उर्मिला भगत के साथ लखोड़ी का कुठार पाटन में रख रहा था तभी उसका छोटा भाई दानेंद्र भगत और उसकी पत्नी ललिता भगत आए और लक्ष्मण भगत को बोलने लगे कि तुम लोग हमको बहुत टांच मारते हो कह कर दानेंद्र भगत अपने भाई लक्ष्मण को अश्लिल गालियां देने लगा। लक्ष्मण ने उसे गालियां देने से मना किया तो दानेंद्र भगत ने उसे हाथ बुकको, लकड़ी से मारपीट किया वही उसकी पत्नी ललिता ने अपनी जेठानी उर्मिला को कुल्हाड़ी के बेस से सिर में मार दी जिससे वह घायल बेहोश हो गई । इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दानेंद्र भगत और ललिता भगत को भी चोटें आई बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष रिपोर्ट करने के लिए खैरलांजी थाना पहुंचे। खैरलांजी पुलिस इस मारपीट में चारों घायल का इलाज और मुलाहिजा खैरलांजी के अस्पताल में करवाया ।इस मारपीट उर्मिला भगत अधिक चोट लगने से घायल हो गई थी जिसे खैरलांजी के अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। खैरलांजी पुलिस ने लक्ष्मण भगत द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके छोटे भाई दानेंद्र भगत और बहू ललिता भगत के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भादवि और दानेंद्र भगत द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके भाई लक्ष्मण भगत और भाभी उर्मिला भगत के विरुद्ध धारा 294 323 506 34भादवी के तहत अपराध कि जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक उमेश दियेवार द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here