ऑस्ट्रेलिया वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालेंगी। मेग लैनिंग के रिटायरमेंट के बाद यह बतौर फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहली सीरीज है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा दो महीने पहले घर में पालतू कुत्तों की लड़ाई में जख्मी हो गई थी। उनके दाएं हाथ में नुकसान हुआ था। इसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और 50 टांके आए थे। टीम इंडिया के खिलाफ कप्ताी के साथ विकेट कीपिंग करेंगी।
21 दिसंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच
एलिसा हीली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच को लेकर कहा, ‘वह दाहिने हाथ की अंगुली में सेंसेशन महसूस नहीं कर पाती हैं। कुत्तों के काटने कारण एलिसा वीमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेल पाई थी।’ उन्होंने कहा कि फिर से मैदान में आना अच्छा है। घर पर बैठकर वीमेंस बिग बैश लीग के मैच देखे थे। अब कीपिंग और बल्लेबाजी का मौका मिला है। अंगुली ठीक हो चुकी है। मैं फिर से ग्लव्स पहनूंगी। इसके लिए मैं काफी खुश हूं।