लामता थाने की चरेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेरवी के पास गोलाई में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में अत्यधिक चोट लगने से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों घायल रोशन पिता बारेलाल इनवाती 29 वर्ष ग्राम सेरवी, निलेश पिता कृपाल सिंह उइके 22 वर्ष ग्राम तुमड़ी टोला थाना ग्रामीण बालाघाट और राजेश पिता फगुनू सिंह उइके 20 वर्ष ग्राम सेरवी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन इनवाती मुंबई वसई वेस्ट में अपने परिवार के साथ रहकर वहां केमिकल कंपनी में काम करता है वहीं पर उसकी बहन रेशमा इनवाती अपने पति नबी शेख और बच्चों के साथ रहती है बताया गया है कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए रोशन इनवाती अपनी बहन रेशमा, बहनोई नबी शेख और उनके तीन उनके बच्चों के साथ बालाघाट पहुंचे थे और यहां से वे बस से ग्राम तुमड़ीटोला मगरदर्रा अपने रिश्तेदार के घर गए और वहां से दो मोटरसाइकिल में सभी लोग ग्राम सेरवी जाने निकले थे। रोशन इनवाती अपनी बहन रेशमा और रिश्तेदार निलेश उइके के साथ एक मोटरसाइकिल में थे। दूसरी मोटरसाइकिल में नबी शेख अपने बच्चों के साथ में था। 12:00 बजे करीब चरेगांव से सेरवी जाते समय सेरवी के पास गोलाई में सेरवी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल रोशन इनवाती की मोटरसाइकिल से टकरा गई। दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से रोशन इनवाती उसका रिश्तेदार निलेश उइके और दूसरी मोटरसाइकिल में सवार राजेश उइके और उसके दो साथी घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया जहां से राजेश उइके के दो साथी भुरेन्द्र और बिट्टू जिन्हें मामूली चोटे आई थी, वे फरार हो गए। जिला अस्पताल पुलिस ने घायल नितेश उइके का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लामता भिजवा दी है।












































