कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनीरोड पर स्थित लखनवाड़ा में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए ।इस दुर्घटना में अधिक चोट लगने से घायल व्यक्ति सुनील पिता पांडुरंग तिलासकर 5 वर्ष ग्राम सिरपुर थाना कटंगी निवासी को कटंगी अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील तिलासकर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 6 फरवरी को सुनील तिलासकर कृषि संबंधी सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल में कटंगी गए थे और कटंगी से सामान लेकर मोटरसाइकिल में अपने गांव सिरपुर लौट रहे थे ।तभी कटंगी से वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम लखनवाड़ा के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चला कर सुनील तिलासकर की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से सुनील तिलासकर और अन्य मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों घायल व्यक्ति को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से अत्यधिक चोट लगने से घायल व्यक्ति सुनील तिलासकर को कटंगी के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।