नगर के बस स्टैंड सभी बैहर रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए। घायल दोनों युवक मुकेश बाहेश्वर 24 वर्ष ग्राम बघोली भरवेली और गणेश उइके 26 वर्ष ग्राम लोहारा हट्टा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे करीब गणेश मोटरसाइकिल में पचेरा से अपने घर लोहारा जा रहा था तथा मुकेश बाहेश्वर मोटरसाइकिल में बघौली से बालाघाट आ रहा था। बस स्टैंड समीप बैहर रोड पर दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से मुकेश और गणेश दोनों घायल हो गए।