नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली में स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में शासन के निर्देशानुसार कक्षा छटवीं, नवमीं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल का वितरण किया गया। आपको बता दे कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलोंमेंअध्ययनरत कक्षा छटवीं, नवमीं के छात्र-छात्राओं को अपने गंतव्य स्कूलों तक पहुंचने में आसानी हो इसलिये नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना प्रारंभ की गई थी जिससे दूर दराज से आने वाले ब’चें आसानी से स्कूल पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर सके परंतु कोरोना काल के बाद से यह योजना पूरी तरह से ठप हो चुकी थी और कोरोना काल के बाद से लगभग २ वर्षांे तक शासन के द्वारा किसी भी तरह से नि:शुल्क साईकिलों का वितरण नहीं किया गया था जिससे नि:शुल्क साईकिल योजना का लाभ ब’चों को नहीं मिल पा रहा था परंतु अब कोरोना काल समाप्त होने के पश्चात् वर्ष २०२२-२३ में कक्षा छटवीं, नवमीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये शासन की ओर विकासखण्ड लालबर्रा को ११०० साईकिलें प्रदान की गई थी जिसका फिटिंग का कार्य शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला लालबर्रा में किया जा रहा था फिटिंग होने के पश्चात् १० अप्रैल को संकुल उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा, खमरिया व अमोली को साईकिलों का वितरण किया गया इन संकुलों के माध्यम से स्कूलों में छात्र-छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया जायेगा। इस तरह से अब ब’चों को इंतजार समाप्त होता दिखाई रहा है उन्हें दो वर्ष बाद नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ मिलेगा जिससे वे आसानी से खुशी-खुशी अपने स्कूल शिक्षा अध्ययन करने पहुंच सकेगें।