हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पारसपानी और नहरवानी में हुई सर्पदंश की घटना से दो व्यक्ति और अस्वस्थ हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला मामला हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नहरवानी का है जहां खेत में काम करते समय नहरवानी निवासी 32 वर्षीय विजय बाहेकार किसान है जो खेत में काम करने के दौरान बोरवेल में पाइप बांधने गया था उसी दरमियान उसे एक साँप ने काट दिया।
दूसरा मामला हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पारसपानी का है जहां धान काटते समय 58 वर्षीय चैनलाल पारधी को एक सांप ने काट लिया जिस पर उसके परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी।