द कपिल शर्मा शो जल्द दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। इस बार शो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नजर नहीं आएंगी। अब उनके फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे। वैसे कॉमेडी से ज्यादा सुमोना असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटोज शेयर करती हैं। जो बेहद सेक्सी होती हैं और फैंस देख शॉक्ड हो जाते हैं। भले ही शो में कपिल सुमोना का मजाक उड़ाते रहे हो, लेकिन अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के बाद। किसी की नजर उनकी तस्वीरों से हटेगी नहीं।
सुमोना चक्रवर्ती पहले सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थी। अब काफी एक्टिव रहने लगी हैं। सुमोना की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री को समंदर का किनारा बेहद पसंद है। वह अक्सर बिकिनी में ही नजर आती हैं।
बिकिनी तस्वीरों के कारण सुमोना चक्रवर्ती को कई बार ट्रोलर्स को झेलना पड़ता है। कई बाद उनकी बोल्ड फोटो पर लोग नाराजगी जाहिर कर देते हैं।
हालांकि सुमोना ट्रोलिंग से परेशान नहीं होती है। अभिनेत्री का फैशन सेंस भी बेहद अच्छा है। भले ही सुमोना को कॉमेडी को लेकर ताना सुनना पड़ा हो, लेकिन ड्रेसिंग को लेकर वह सबकी बोलती बंद कर देती हैं।
कपिल शर्मा शो से बाहर होने पर सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी जाहिर किया था। सुमोना अपने टैटू फ्लॉन्ट करने से भी दूर नहीं रहती।
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में बनी फिल्म ‘मन’ से की थी। हालांकि उन्हें लोकप्रियता साल 2021 टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली। जिसमें सुमोना ने नताशा की भूमिका निभाई थी।