बाॅक्स ऑफिस पर इस समय शानदार फिल्मों का घमासान देखने को मिल रहा है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस की इस रेस में अब द केरल स्टोरी भी शामिल हो गई है। कुछ समय पहले ही रिलीज हुई द केरल स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही थी। लेकिन द केरल स्टोरी ने ऐश्वर्या की पीएस 2 और सलमान की किसी का भाई किसी की जान को भी पीछे छोड़ दिया है।