धमाकेदार एंट्री, अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही मैच में नाथन एलिस ने ली हैट्रिक

0

पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने आईं। ढाका में खेले गए इस तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक नए खिलाड़ी को मैदान पर उतारने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने डेब्यू किया और आते ही बड़ा कमाल कर डाला। उन्होंने पहले ही मैच में हैट्रिक ले डाली।

नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स से ताल्लुक रखते हैं और बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेन्स के लिए खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मेजबान टीम को सरप्राइज देने के इरादे से नाथन एलिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज करने का मौका दिया गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर तक 122 रन का आंकड़ा छू लिया था। उनके 6 विकेट गिर चुके थे। अंतिम ओवर में कप्तान महमुदुल्लाह से बांग्लादेश को उम्मीदें थीं जो अर्धशतक बनाकर टिके हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वेड ने अंतिम ओवर की जिम्मेदारी नाथन एलिस कौ सौंप दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here