नगर के डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में रविवार को एकदिवसीय धम्म देशना कार्यक्रम बौद्ध उपासक उपासिकाओं के तत्वावधान में आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश और नागपुर से पहुंचे बौद्ध भिक्षु संघ की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम 15 बौद्ध भिक्षु के संघ का नगर आगमन हुआ जिनका बौद्ध समाज के द्वारा स्वागत वंदन कर रैली निकालकर नगर के मध्य स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर पहुंचे। जहां पर बाबा साहब के विशाल प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात त्रिशरण पंचशील का सामूहिक पाठ कर नमन किया गया। जिसके बाद बौद्ध भिक्षु संघ एवं बौद्ध उपासक उपासिका रैली के माध्यम से वापस डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन पहुंचे जहां पर धम्म देशना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा भगवान तथागत गौतम बुद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रचलित कार्यालय अर्पण किया गया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश और नागपुर महाराष्ट्र से आये 15 बौद्ध भिक्षु संघ के द्वारा धम्म देशना बौद्ध उपासक उपासिकाओं को दी गई की वह जीवन में अच्छे आचरण का पालन कर सर्वहित के सुख के लिए कार्य करें। अशुद्ध और गलत रास्तों से दूर रहे सत्य मार्ग पर चले धर्म का पालन करें और जितने भी नियम बताए गए हैं उनको अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। पद्मेश से चर्चा में अशोक वासनिक ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बौद्ध भिक्षु संघ के माध्यम से शांति का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की देशना देने का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके लिए 15 बच्चों का संघ उत्तर प्रदेश व नागपुर से आया हुआ है जिनकी रैली निकाल कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है। श्री वासनिक ने बताया कि अंबेडकर मंगल भवन में धम्म देशना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम करीब 4 घंटे चला है जिसमें तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिज्ञा के बारे में बताकर धर्म का पालन करने और भाईचारे से रहने शांति से जीवन व्यापन करने एवं सदैव सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है।