लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित शहीद बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन में म.प्र. आदिवासी विकास परिषद के द्वारा ९ जून को क्रांतिवीर, जननायक, धरती आबा बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम म.प्र. आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने क्रांतिवीर, जननायक, धरती आबा बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने धरती आबा बिरसा मुंडा के जीवनगाथाओं एवं उनके द्वारा देशहित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलकर सभी को देशहित एवं समाजोत्थान के क्षेत्र में काम करने की बात कही। म.प्र.आदिवासी विकास परिषद लालबर्रा के पदाधिकारियों ने बताया कि क्रांति सूर्य महानायक बिरसा मुंडा जी का १२५ वां बलिदान दिवस के अवसर पर लालबर्रा स्थित बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाकर उन्हे याद किया गया और सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है।