धान का परिवहन नहीं होने से खरीदी केंद्र में बढ़ी परेशानी

0

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उपार्जन केंद्रों के माध्यम से हो रही है बीते 2 दिनों से खरीदी केंद्रों में अब बड़ी संख्या में किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं जिसके चलते खरीदी केंद्रों में धान की भरमार हो गई है। धान की तुलना में खरीदी केंद्र छोटा पड़ने लगा है वहीं धान को रखने के लिए स्थान की समस्या उत्पन्न होना भी शुरू हो गया है।

यह स्थिति नगर मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धान खरीदी केंद्र खुरसोड़ी में सामने आना बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि खुरसोड़ी उपार्जन केंद्र में जो कैप बनाया गया है उसमें पिछले वर्ष का ही धान रखा हुआ है। पिछले वर्ष का धान अभी तक नहीं उठाया गया जिसके चलते इस वर्ष धान रखने के लिए जगह की समस्या खड़ी हो रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि अगर एक-दो दिन में यहां से धान का उठाव नहीं किया जाता है तो इस सेंटर में धान रखने की समस्या के चलते धान खरीदी कार्य बंद भी हो सकता है।

आपको बताये कि पिछले वर्ष का धान उठाव नहीं होने की समस्या कृषि उपज मंडी गोंगलई परिसर में बनाए गए बालाघाट उपार्जन केंद्र में भी आ रही है। बालाघाट उपार्जन केंद्र के लिए जो स्थान रहता है उसमें अभी भी पिछले वर्ष का धान बिखरा हुआ रखा है, उसको अभी तक संबंधित शासकीय एजेंसी द्वारा नहीं उठाया गया। बालाघाट उपार्जन केंद्र के सामने यह समस्या होने के बावजूद भी यहां के कर्मचारियों द्वारा जगह पर्याप्त होने का हवाला देते हुए इस पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here