धान की खराई में आग लगने से फसल जलकर स्वाहा !

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव ध. के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोंगाटोला में २३ नवंबर की शाम ७ बजे दुर्गाजी बिसेन के ४ एकड़ व भाऊलाल बघेल के ६ एकड़ की फसल में अचानक आग लग गई जिससे दो किसानों के खेत के खलिहान में रखी १० एकड़ की फसल जलकर स्वाहा हो गई।

पीडि़त किसानों ने २६ नवंबर को थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने एवं शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

पीडि़त किसानों ने बताया कि २३ नवंबर को शाम करीब ७ बजे के आसपास कुछ लोगों ने बताया कि आपके खेत स्थित धान की खराई में आग लग गई है।

थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि आगजनी की घटना खोंगाटोला में गत दिवस हुई है जिससे दो किसानों के खेत की धान की खराई जलकर स्वाहा हो गया, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here