कोतवाली पुलिस ने लामता रोड ग्राम धापेवाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत होने के मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। अभी तक इस अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है। अज्ञात वाहन पिकअप बताया जा रहा है।
किंतु कोतवाली पुलिस ने घटना के 2 दिन बाद भी इस अज्ञात वाहन का पता नहीं कर पाई है और वाहन की पतासाजी की जा रही है। मृतक इरफान खान पिता रमजान खान 47 वर्ष दुर्गा चौक ग्राम धापेवाड़ा निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को सुबह 4 बजे करीब इरफान खान अपने घर के सामने टहल रहा था उसी समय वहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन इरफान खान को ठोस मारकर फरार हो गया। इरफान खान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी
इस दुर्घटना से गुस्साए आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिए थे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के हस्तक्षेप से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किए।
कोतवाली पुलिस ने मृतक इरफान खान की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग जांच उपरांत इरफान खान को ठोस मारकर उसकी मृत्युकारित करके फरार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए भादवि 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की है। किंतु घटना के 2 दिन बाद भी अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है। लोंगो का मानना है कि ग्राम कुम्हारी से भटेरा पेट्रोल पंप तक अज्ञात वाहन की है फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।