मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान का जन्म उत्सव धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के द्वारा तय की गई गाइडलाइन के तहत मंदिरों में सादे रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर के काली पुतली चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया इसके पश्चात चोला चढ़ाकर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। वह इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर विधि विधान से संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया वही कोरोना संक्रमण की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। वही संकटमोचन मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले 108 हनुमान चालीसा को भी वर्तमान हालात को देखते हुए स्थगित कर दिया गया
आपको बताएं कि कोरोना संक्रमण के कारण हनुमान जयंती में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।