नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बोरी स्थित गोदाम परिसर में संत रविदास जयंती के अवसर पर ५ फरवरी को संत रविदास की जयंती एवं विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेला, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े के मुख्य आतिथ्य, महिला एवं बाल विकास समिति सभापति श्रीमती पूजा दीपक चौधरी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालकरण पंचेश्वर, बोरी सरपंच श्रीमती मंजू प्रेम बारमाटे, मोहगांव (बोरी) सरपंच दुर्गा सिंहमारे के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने संत रविदास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया। संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर आयुष विभाग के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेला, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और ७५० लोगों ने पंजीयन करवाया जिनका आयुष विभाग के चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण कर बीमारी के आधार पर उपचार कर आयुर्वेदिक के ३४४, यूनानी के २२० व होम्योपैथिक के १८६ लोगों को नि:शुल्क दवाई प्रदान कर स्वास्थ्य के प्रति उचित मार्गदर्शन दिया। आयुष विभाग की विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेला, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व संत रविदास जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों ने संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये गये संदेश को अपने जीवन में उतारने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि संत रविदास जी भी कर्म को प्रधानता देते थे उनका कहना था कि व्यक्ति को कर्म में विश्वास करना चाहिए आप कर्म करेंगे, तभी आपको फल की प्राप्ति होगी. फल की चिंता से कर्म न करें इसलिए हम लोगों को भी अ’छे कर्म करते रहना चाहिए फल की चिंता न करे, अ’छा काम करेगें तो उसका फल भी अ’छा मिलेगा साथ ही यह भी कहा कि आयुष विभाग के द्वारा जो स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया है जिसका लाभ ले क्योंकि होमोपैथिक, यूनानी, आयुर्वेद दवाईयों के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों को दूर कर सकते है और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी उपस्थित ग्रामीणजनों को दी गई।










































