धूमधाम से विदा हुये बालाघाट का राजा

0

बालाघाट में गणेश उत्सव की हर वर्ष ही धूम देखी जाती है शहर में विभिन्न सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और गणेश उत्सव को मनाया जाता है लेकिन उनमें बालाघाट का राजा के नाम से गणेश जी की स्थापना नगर के वार्ड नंबर 17 महाराणा प्रताप चौक में शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की जाती है और बड़े ही हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ गणेश उत्सव को मनाया जाता है।

जिस उत्साह के साथ बालाघाट का राजा की स्थापना की जाती है उसके दुगुना उत्साह के साथ भक्तों द्वारा बालाघाट के राजा को विदाई अगले बरस तू जल्दी आ का उद्घोष करते हुये की जाती है। मंगलवार की शाम को बालाघाट के राजा की विदाई धूमधाम से की गई, महाराणा प्रताप चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मेन रोड से सुभाष चौक राजघाट चौक कालीपुतली चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। जहां से नगर के वैनगंगा नदी में ले जाकर विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

बालाघाट के राजा को विदा करने निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। भक्तगण पूरे रास्ते भर डीजे की धुन पर पूरे जोश और उमंग के साथ नाचते थिरकते रहे, वहीं प्रमुख चौराहों में भव्य आतिशबाजी भी की जाती रही। बालाघाट के राजा की विदाई देखने सड़कों पर लोगों का सैलाब दिखाई दिया। आपको बताये कि शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा बालाघाट का राजा के नाम से गणेश जी की स्थापना पिछले कई वर्षों से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here