धूमधाम से विसर्जन के लिये निकले गणराज

0

नगर सहित क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन का अंतिम दौर 19 सितंबर को सम्पन्न हुआ। इस दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विर्सजन के साथ ही समाप्त हुआ। विघ्रहर्ता भगवान श्री गणेश की बिदाई बड़े ही आकर्षक ढंग से और उत्साह पूर्वक बैंड-बाजे की थाप डीजे की धुन पर भक्त गणों ने किया। गणेशोत्सव पर्व का समापन गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के गुंजायेमान नारों के साथ 19 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकालकर नहर में विसर्जन कर किया गया। जिसमे नगर सहित क्षेत्र की सार्वजनिक समितियों में 16 व 17 सितंबर को हवन पूजन पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ। भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान श्री गणेश का 17, 18, 19 सितंबर को विसर्जन करते हुए सभी ने एक स्वर में बप्पा के दरबार में अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाये जिसमे युवक-युवतियों के द्वारा जमकर नृत्य भी किया गया। 

भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन

भगवान गणेश के विसर्जन कार्यक्रम तीन दिनों तक चला रहा जिसमें पहले दिन घरों में विराजित किये भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन लोगों ने उत्साह के साथ परिवार जनों की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद 18 और 19 सितंबर को नगर में विभिन्न सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति जैसे सिविल लाइन गणेश उत्सव समिति, जोड़ा पीपल हनुमान मंदिर गणेश उत्सव समिति, प्रथमेश्वर गणेश उत्सव समिति लालबर्रा रोड, बाल गणेश उत्सव समिति अनाज गंज, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति वार्ड नंबर 13 सहित नगर के 1 से 15 वार्ड में विभिन्न स्थानों पर गणेश उत्सव समिति के द्वारा स्थापित किए गए भगवान गणेश की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया। यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण कर नहर नदी नालों पर पहुंची जहां विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के उपरांत विसर्जन किया गया।

सड़कों पर लोगों का दिखा उत्साह

सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियां के द्वारा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई यह नगर के विभिन्न चौक चौराहा का निर्माण करती रही। इस दौरान सड़कों पर जमकर लोगों का उत्साह देखने मिला जहां बैंड बाजे और डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया तो वहीं जमकर आतिशबाजी भी की गई। वही लोगो ने रंग बिरंगे गुलाल को हवा में उछाल कर लोगो को रंगने का काम किया गया। जिससे लोगो का उत्साह देखने मिला।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

विसर्जन के दौरान शोभायात्रा एवं नगर के विभिन्न विसर्जन स्थलों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से उपस्थित रहा। जहां विसर्जन स्थल पर नगर पालिका के द्वारा प्रकाश व्यवस्था की गई थी। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके  लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। वही शान्तिपूर्ण ढंग से विसर्जन सम्पन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here