धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार !

0

कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी अनुज कुमार यादव 21 वर्ष मंडावली गली नंबर 11 न्यू दिल्ली और गौरव कोठारी 25 वर्ष नवीन नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी है।

पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जिनके विरुद्ध ऑनलाइन गूगल पे के जरिए लोन दिलाने का झांसा देकर बालाघाट में एक व्यक्ति से 2 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

जिसकी रिपोर्ट देवेंद्र कापसे 40 वर्ष वार्ड नंबर 13 गंगानगर बालाघाट निवासी द्वारा की गई थी। गिरफ्तार आरोपी में गौरव कोठारी आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी है जो खाता खुलवाने का काम करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र कापसे 7 दिसंबर 2021 को देवेंद्र कापसे के मोबाइल नंबर पर कॉल आया और मोबाइल धारक द्वारा कहा गया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी दिल्ली के द्वारा बिजनेस के लिए एवं मकान निर्माण के लिए लोन फाइनेंस किया जाता है और उसने देवेंद्र कापसे से दस्तावेज के रूप में बैंक पासबुक आधार कार्ड वोटर आईडी की मांग की गई।

देवेंद्र कापसे को रुपए की आवश्यकता थी जिन्होंने उक्त दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से उस व्यक्ति को भिजवा दिए। जिसके बाद थोड़े-थोड़े कर कर उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए।

थाना प्रभारी कमलसिह गहलोत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम दिल्ली भिजवाई और साइबर सेल के सहयोग से मिले लोकेशन के आधार पर 14 जनवरी को दोनों आरोपी को बालाघाट की न्यायालय में पेश कर दिए जहां से उन्हें पूछताछ और रुपए की जब्ती हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट के अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here