नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

0

नगर मुख्यालय स्थित जनपद शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत १० जुलाई से शासकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण बीआरसी श्रीराम तुरकर एवं मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक स्कूलों में हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान कक्षा तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही कक्षा तीसरी के बच्चों को सामाजिक जुड़ाव, जोड़, घटाना, गुणा, भाग, संतुलित भाषा शिक्षण पध्दति, भाषा शिक्षण के घटक, सीखने के लिए आंकलन, खेल-खेल की गतिविधियों के माध्यम से उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाना है उसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों का रूझान पढ़ाई के प्रति बढ़े और वे अच्छी पढ़ाई कर सके ताकि उन्हे विषय का ज्ञान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here