‘तारे जमीन पर’ में नजर आए चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी अब जल्द ही नई वेब सीरीज ‘देजा वू’ में नजर आएंगे, जिसकी हाल ही शूटिंग हुई। दर्शील सफारी 2022 में वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ में नजर आए थे, और अब वह नए ओटीटी प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। इस वेब सीरीज को राहुल गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि राइटर अमित ओमकार हैं।
ओटीटी के आने के बाद से सिनेमा के नियम थोड़े बदल गए हैं। ‘कंटेंट इज किंग’ यानी कहानी ही असली हीरो होती है। यह बात इस दौर में जितनी सही साबित होती नजर आती है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। अमित ओमकार की नई वेब सीरीज Deja Vu के लिए यही बात कही जा सकती है। इस वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान के सिरोही इलाके में पूरी की गई।
लीड रोल में दर्शील सफारी
Deja Vu में Darsheel Safary लीड रोल में हैं। इसमें ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक भी नजर आएंगी। ‘हैदर’ फिल्म में नजर आए अंशुमन मल्होत्रा और ‘कॉलेज रोमांस’ वाले हीरो केशव साधना भी अहम रोल में हैं।










































