नए आपराधिक कानून का प्रशिक्षण कार्यक्रम कंट्रोल रूम में आयोजित

0

बालाघाट/पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नये आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल से पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट मे प्रारंभ किया गया। 28मई तक लगातार चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम मे लगभग 600 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जावेगा ।

भारत सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए विधायी बदलाव – भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम – के संदर्भ में पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस बल को नवीन कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना तथा उनके प्रभावी कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है ।इस अवसर पर न्यायिक, विधिक एवं पुलिस सेवा से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और विस्तृत व्याख्यान दिए । प्रशिक्षण में नवीन संहिताओं के अंतर्गत दर्ज मामलों की प्रक्रिया, नागरिकों के अधिकार, साक्ष्य संकलन के नए तरीके तथा त्वरित न्याय की दिशा में किए गए सुधारों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर,प्रदीप भटेले जिला अभियोजन अधिकारी अजाक,श्रीमति गौतमा मेश्राम फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी, अभिषेक चौधरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी,सुश्री वैशाली सिंह कराहलिया नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here