नए साल का जश्न मनाने मुंबई से रवाना हुए सिद्धार्थ-कियारा

0

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हो चुके हैं। हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। हालांकि दोनों को एयरपोर्ट परअलग-अलग स्पॉट किया गया। लुक की बात करे तो सिद्धार्थ का एयरपोर्ट लुक काफी शानदार था। एक्टर रेड स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे थे। वहीं, कियारा सी ग्रीन टॉप और ब्लू लूस फिटेड जींस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं। करिश्मा कपूर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सुनील शेट्टी भी उनकी पत्नी माना शेट्टी के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं। इनके अलावा तमन्ना भाटिया और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी एयरपोर्ट पर नजर आईं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here