वारासिवनी क्षेत्र में उजागर हुए नकली खाद के गोरखधंधे में पुलिस के द्वारा जांच में नई कड़ी का खुलासा करते हुए धार और रतलाम से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आरोपियों की संख्या 12 हो गई है। जिसमे रिमांड पर लिए एवं नये 9 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष 24 जुलाई को पेश किया गया। जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया गया मामले में वारासिवनी पुलिस के द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान सामने आया है कि सिंगल सुपर फास्फेट को शासन की ब्रांडेड इफको कंपनी की डीएपी ब्रांड की जाली बोरियों में पलटी कर किसानों को छलने का कार्य किया जा रहा था। इस गोरखधंधे की जांच जारी है।
यह है मामला
कृषि विभाग बालाघाट एवं पुलिस विभाग वारासिवनी के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के निर्देश जिला कलेक्टर के आदेश पर नकली खाद निर्माण के मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर वारासिवनी क्षेत्र के दो स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी। जहां से अमानक खाद एवं शासन के इफको ब्रांड में डीएपी की जाली बोरियां सहित अन्य नकली दवा बीज निर्माण की भी सामग्री जप्त करते हुए दोनों स्थान पर सील कर दिया गया था। जिसमें जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस थाना वारासिवनी के द्वारा अलग-अलग दो प्रकरण भारतीय न्याय संहिता एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। जिसमें लगातार सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। इस पूछताछ के खुलासे में पांच आरोपियों को जिला धार रतलाम कटनी जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार 24 जुलाई को रिमांड समाप्त होने पर रिमांड के 4 आरोपी नये गिराफ्तार 5 आरोपी इस प्रकार 9 आरोपियों को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।
यह है आरोपी
उक्त मामले में पुलिस ने 24 जुलाई को अजय कटरे पिता गोमाजी कटरे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नरोडी थाना वारासिवनी, मो. जमील अंसारी पिता मो. खालिक अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना कोतवाली जिला सिवनी, रमेश अजीत पिता नारायण जाति गढेवाल उम्र 54 वर्ष निवासी सिर्राटोला थानेगांव थाना वारासिवनी, विनय बिसेन पिता ओमप्रकाश बिसेन जाति पवार उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम अगासी थाना कटंगी, विपिन बैरागी निवासी पीतमपुर धार, रामचंद्र चौहान निवासी घाट बिल्लोद धार, सुदर्शन मालवी निवासी रतलाम, मयंक खत्री पिता राजकुमार खत्री जाति परिसर हाउस न.एलआईजी 10 गवारी घाट जबलपुर, प्रवीण जैन पिता अवीरचंद जैन जाति जैन उम्र 58 वर्ष सिविल लाईन कटनी को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायालय ने जेल भेज दिया। वही पौरुष भगत पिता विजय भगत उम्र 27 वर्ष निवासी खरखड़ी थाना खैरलांजी मुनेश्वर चौहान पिता पृथ्वीराज चौहान जाति पवार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न 02 कोस्ते वारासिवनी दीक्षांत जैतवार पिता तेजनंद जाति पवार उम्र 24 वर्ष निवासी सिर्रा थाना वारासिवनी पहले से जेल में थे।
बालाघाट ही नही प्रदेश स्तर पर दिख रहा यह गोरखधंधा
नकली खाद नकली बीज और नकली दवा का गोरख धंधा बालाघाट जिले में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में धड़ले से चल रहा है। इसका प्रमाण है कि वारासिवनी जैसे छोटे कस्बे में ही दो स्थानों की छापामार कार्यवाही में बालाघाट के बाद सिवनी धार रतलाम कटनी जबलपुर से आरोपियों धर दबोच कर दो प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कारोबार समूचे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है जहां पर एक तिहाई आबादी खेती पर निर्भर है। शासकीय आंकड़ों में खेती का रकबा बड़ा है ऐसे में यह एक गंभीर विषय हो जाता है और इससे यह माना जा सकता है कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नकली खाद बीज और दवा का गोरखधंधा संचालित कर किसानों को छलने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें किसानों के द्वारा अब पूरे प्रदेश में इस प्रकार छापामार कार्यवाही करने की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही है।










































