नकली नोट के आरोपी गिरफ्तार,4 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट

0

जिले की बैहर पुलिस ने मुक्की रोड बम्हनी चौराहा में 4 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट के साथ डिंडोरी और मंडला जिले के 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चार व्यक्ति में शरद सोनी 30 वर्ष ग्राम किसलपुरी थाना डिंडोरी, मनोहरसिंह राठौर 50 वर्ष ग्राम बिलासर थाना समनापुर जिला डिंडोरी, अमरीत मरावी 28 वर्ष ग्राम चांदरानी रैय्यत थाना समनापुर जिला डिंडोरी और मुकेश कुमार नंदा 29 वर्ष ग्राम गिठार थाना मोहगांव जिला मंडला निवासी है। सभी जप्त नोट दो- दो हजार के पाए गए ।

इन आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी जप्त की गई। इन चारों व्यक्तियों को 12 मार्च को विद्वान अदालत में पेश कर उन्हें पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा

बैहर पुलिस के मुताबिक 11 मार्च को मुखबीर जरिए सूचना मिली की चार लोग मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा में नकली नोट खपाने के उद्देश्य आए हुए हैं।

जिनके पास मोटरसाइकिल एमपी 52 सी 7595 स्कूटी एक्टिवा वीएस -6 बरामद की गई जिनमें रखें बैग नोट से भरे हुए थे चेक करने पर सभी नोट स्केनर और कलर प्रिंटर से बनाए हुए कूट रचित दो दो हजार के नकली नोट थे। 2,-2 हजार के 247 नोट पाए गए जो 4 लाख 94 हजार रुपये थे इन चारों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई जिन्होंने इस नकली नोट लाने के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दिए। इन चारों आरोपियों की विरूद्ध धारा 489(ग),34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर चारों को इस अपराध में गिरफ्तार किया गया है ।

इन चारों आरोपियों को 12 मार्च को विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें इन नोटों के संबंध में पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here