नक्सलियों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज

0

जिले के नक्सल प्रभावित किरनापुर तहसील के किन्ही गांव से लगे हुए बोरबन के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को पुलिस द्वारा मार गिराया गया। इस पूरे मामले पर पुलिस द्वारा नामजद नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

इस दौरान किरनापुर थाने में प्रतिबंधित माओवादी नक्सली संगठन मलाजखंड दलम के सदस्य विकास प्रेम और उमराव गणपत मरावी, रोशन, रीता, दरेकसा दलम के कमांडर सत्तू, देवचंद उर्फ नरेश सहित अन्य पुरुष और महिला नक्सलियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 25 27 आर्म एक्ट 11, 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में मलाजखंड दलम की शोभा गावड़े और दरेकसा दलम की सावित्री उर्फ आयते दोनों महिला नक्सली पर 14-14 रुपिये का इनाम घोषित था जिसे पुलिस द्वारा इस मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here