नक्सली वारदात फिर सर उठा रहा लाल आतंक लाडो धुर्वे नामक युवक की हत्या

0

एक तरफ पुलिस प्रशासन  नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत जिलेभर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाने का दावा कर रहा है, तो वही दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आए दिनों नक्सली अपनी आमद दर्ज कराकर नक्सली  वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिले में समय-समय पर सामने आ रही इन नक्सली घटनाओं के बीच कुछ हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक 23 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी.ताजा मामला मलाजखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाथरी चौकी के ग्राम जंगला का है.बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. नक्सली वारदात में मारे गए युवक का नाम ग्राम जंगला निवासी 23 वर्षीय लालू उर्फ लाडो पिता सुकल धुर्वे बताया गया है.विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को इस बात का शक था कि लालू पुलिस की मुखबिरी करता है इसी शक में बीती रात करीब 9  बजे कुछ हथियारबंद नक्सली युवक के घर में घुसे और उसे घर से उठाकर गांव के बाहर आंगनबाड़ी केंद्र ले गए और मेन रोड पर उसकी निर्मम हत्या कर दी. जहां हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने युवक के शव के पास कुछ नक्सली पर्चे भी फेके हैं.युवक के शव के पास मिले पर्चे  मे भारत की कमयूनिष्ट पार्टी (माओवादी) मलाजखंड एरिया कमेटी का उल्लेख किया गया हैं जिसमें कथित अज्ञात नक्सलियों ने मुखबिरो और पुलिस के लिए चेतावनी भी  जारी की है. उधर मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने कथित नक्सलियों के पर्चो को जप्त कर लिया है.वहीं मृतक युवक शव को अपने कब्जे मे लेकर  उसके पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दीं हैं.हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here