विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने हैं और 17 नवंबर के ठीक 15 दिन पहले जिले में एक बार फिर नक्सली वारदात देखने को मिली है। जहां पुलिस मुखबिरी के शक में हथियारबंद नक्सलियों ने गोली मारकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। मामला लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र भक्कू टोला का बताया गया है। जहां बीती रात कुछ हथियारबंद नक्सलियों द्वारा भक्कू टोला निवासी 50 वर्षीय शंकर लाल पन्द्रे की स्कूल चौक में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी है। स्थानीय स्तर से मिल रही जानकारी के मुताबिक शंकर लाल पन्द्रे गाँव के पूर्व सरपंच थे जिनकी हत्या नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में किए जाने की बात कही जा रही है।
घर से उठा कर ले गए और चौक में लेकर जाकर गोली मार दी
एक तरफ पुलिस प्रशासन नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत जिलेभर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाने का दावा कर रहा है, तो वही दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आए दिनों नक्सली अपनी आमद दर्ज कराकर नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिले में समय-समय पर सामने आ रही इन नक्सली घटनाओं के बीच कुछ हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी.।ताजा मामला अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना लांजी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कू टोला का है.बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है.विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को इस बात का शक था कि भक्कू टोला निवासी पूर्व सरपंच शंकर लाल पन्द्रे पुलिस की मुखबिरी करता है इसी शक में बीती रात करीब 1 बजे ,10 से 12 हथियारबंद नक्सली शंकर के घर में घुसे और उसे घर से उठाकर गांव के बाहर स्कूल चौक ले गए और मेन रोड भरे चौराहे पर गोली मारक़र उसकी निर्मम हत्या कर दी. जहां हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शंकर के शव के पास कुछ नक्सली पर्चे भी फेके।उधर मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने कथित नक्सलियों के पर्चो को जप्त कर लिया है.वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर उसके पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द कर नक्सलीयों की धड़पकड़ के लिए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया हैं.
फिर मुखबिरो को टारगेट कर रहे नक्सली
बताया जा रहा हैं की पिछले कुछ महीनों से लगातार क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी बनी हुई थी, अभी कुछ दिन पहले ही मुठभेड़ के बाद से नक्सली पकड़ जंगल में कमजोर हुई थी. कैम्प की तैयारी कर चुके नक्सली दल के सदस्यों की हत्या के बाद से नक्सली बैकफुट पर आ गए थे, लेकिन फिर एक बार उन्होंने मुखबिरो को टारगेट करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते भक्कू टोला में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
पुलिस मुखबिरी के शक में शंकर की हत्या हो जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं, इस घटना के बाद ग्राम सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं इस घटना को लेकर ग्राम सहित क्षेत्र के लोग कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं.जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 1 बजे 10-12 हथियार बंद नक्सलियों ने भक्कू टोला गांव में जाकर गांव के पूर्व सरपंच शंकर पन्द्रे को घर से उठाया था, अपहरण कर नक्सलियों ने गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित स्कूल चौक पर ले गए।जहा ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी.इस घटना के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं जो नक्सली दहशत के साए मे जीने को फिर मजबूर नजर आ रहे हैं.हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है.लेकिन खबर लिखें जाने तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पायी हैं.।
पहले ली पूरी जानकारी, फिर गोली मारकर कर दी हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को
पुजारी टोला में हुए इनकाउंटर में मुखबिरी का शक था।जिसके चलते उन्होंने पूर्व सरपंच शंकर लाल पन्द्रे को रात 1 बजे उसे घर से उठा कर जंगल ले कर गए और पूरी जानकारी ली साथ ही लांजी क्षेत्र में कार्यरत सभी मुखबिरो की जानकारी ली और उसने कबूल किया कि उसने पुजारी टोला मे हुए इनकाउंटर में मुखबिरी किया था। तब जाकर नक्सलियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।लेकिन इस कुबुलनामे कि पुष्टि पुलिस द्वारा नही की गई है।
पूर्व सरपंच है मृतक
मिली जानकारी के अनुसार थाना लांजी के ग्राम भाक्कुटोला के निवासी पूर्व सरपंच शंकरलाल पंद्रे की नक्सलियों द्वारा गोली मार कर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व नक्सली पर्चों को बरामद कर लिया है।
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की है- एसपी
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान घटना ए वारदात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि लांजी थाना क्षेत्र के भक्कूटोला में शंकर पंद्रे नामक वृद्ध ग्रामीण की नक्सलियों द्वारा मुखबिर होने के शक में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पुलिस की टीम्स चारों तरफ़ एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग में लगी हैं।