बालाघाट नगर पालिका को अस्तित्व में आए कई वर्ष बीत गए हैं. बावजूद इसके भी नगर पालिका नगर के वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने में अब तक नाकाम रही है. वहीं पानी निकासी की व्यवस्था लगभग सभी वार्डो में अस्त व्यस्त होने से वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी बीच नगर में एक ऐसा भी वार्ड है जहां पानी निकासी की व्यापक व्यवस्था ना होने के चलते 12 महीने कच्ची नाली पानी, सड़क में भरा रहता है. जो सड़कों से बहता हुआ लोगों के घरों में घुस जाता है. जिससे वार्डवासी काफी परेशान हैं. ताजा मामला नगर के भटेरा चौकी से लगे वार्ड नंबर 1, वृद्धा आश्रम गली का है. जहां आज तक नगर पालिका द्वारा पक्की नाली का निर्माण नहीं कराया गया है,और ना ही पानी निकासी के व्यापक इंतजाम किए गए हैं..जिससे नाली का पानी 12 महीने सड़कों पर भरा रहता है जो सड़क से होता हुआ लोगों के घरों में घुस जाता है. जिससे निजात दिलाने की मांग स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा की गई है.