नगर के गोली मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में आज उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक इस बैंक में गोली चल गई ओर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। यह घटना उस समय हुई जब इस बैंक का सिक्योरिटी गार्ड 12 बोर की दोनाली बंदूक लोड कर रहा था और अचानक बंदूक फिसलने से निकली गोली शटर मे होल करते हुए बाहर निकली जिसके तीन छर्रे बाहर लाइन में खड़ी महिला के पिंडली की नीचे घुस गए। अचानक पैर में जलन और खून निकलते देख यह महिला घबरा गई । बैंक के कर्मचारियों ने घायल महिला श्रीमती केसर सुल्ताना पति उस्मान शेख 37 वर्ष बूढ़ी बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत है कि यह महिला बैंक में शटर के पास खड़ी थी। यदि बैठी रहती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को 9:30 बजे करीब नगर के गोली मौ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में महिलाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना की डीपीटी भरने के लिए बैंक के बाहर सटर के पास लाइन में खड़ी थी उस समय इस बैंक का सिक्योरिटी गार्ड गंगा प्रसाद सहारे बैंक के अंदर शटर के कुछ दूरी पर बैठ कर के 12 बोर की दुनाली बंदूक को लोड कर रहा था तभी इस सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से अचानक 12 बोर की बंदूक फिसल गई। । और तेज आवाज के साथ बंदूक से गोली निकली और शटर में छेद करते हुए बाहर निकली।शटर के पास लाइन में खड़ी महिला केसर सुल्ताना के दाहिने पैर की पिंडली के नीचे इस गोली के तीन छर्र घुस गए। अचानक चली गोली की आवाज सुनते ही बैंक में जहां सनसनी फैल गई वही अफरा-तफरी का माहौल भी निर्मित हो गया
बैंक के अंदर बैंक के कर्मचारी और ग्राहक बैंक के बाहर निकल बैठे। बंदूक की गोली के तीन छर्रे पैर में घुसने से घायल महिला केसर सुल्ताना को बैक कर्मचारियों ने ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती किये। डॉक्टर शुभम लिल्हारे ने इस महिला को चैक किये।