नगर पालिका ने किया त्रुटि पूर्ण बजट पेश

0

नगर पालिका की परिषद में नगर पालिका द्वारा इस सत्र का बजट भी पेश किया गया, यह बजट एक अरब 56 करोड रुपए का नगर पालिका द्वारा जारी किया गया है, किंतु इस बजट में कुछ त्रुटि होने की वजह से इसे दो दिनों के अंदर संशोधित कर हा सभी को भेजा जाएगा, वहीं इस बजट को लेकर विपक्ष के कुछ पार्षदों द्वारा सवाल खड़े करते हुए ,इस बजट को त्रुटि पूर्ण बजट बताया है और कहा की इसमें बहुत सारे ऐसे प्रस्ताव है जो कि इस बजट में शामिल नहीं किए गए हैं और बहुत से ऐसे काम है जो इस बजट में नहीं जोड़े गए हैं, इस कारण इसे पुनः संशोधित कर पेश किया जायेगा
आपको बता दे की नगर पालिका बालाघाट द्वारा आयोजित 11 मार्च को परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया, यह बजट नगर पालिका का सबसे भारी भरकम बजट माना जा रहा है, यह लगभग एक अरब 56 करोड़ रूपये का शहर विकास को लेकर बजट जारी किया गया है, जिस पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाते हुए यह कहा जा रहा है कि यह भारी भरकम बजट त्रुटि पूर्ण बजट है, इसमें बहुत सारी शहर विकास को लेकर योजनाएं शामिल नहीं की गई है ,तो वही बहुत सारे काम ऐसे भी हैं जो इस बजट में नहीं सम्मिलित किए गए हैं और इस परिषद की बैठक में विरोध करने पर संशोधन करने की बात कहकर 2 दिन बाद सभी परिषद के सदस्यों को देने की बात नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कही गई है

बजट के पहले ही पृष्ठ पर निकली त्रुटियां – योगराज लिल्हारे

योगराज लिल्हारे द्वारा बताया गया की बजट के पहले ही पृष्ठ पर त्रुटियां निकल रही है जिस पर स्वयं परिषद ने भी माना की जल्दबाजी की वजह से इस प्रकार की त्रुटि हुई है, जिसे संशोधित करके पहले पृष्ठ को तो नपा ने बुला लिया, किंतु नेता प्रतिपक्ष द्वारा कहा गया कि सिर्फ सामने के पहले पेज में संशोधन करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि जब सामने की राशि में संशोधन होगा तो निश्चित ही अंदर के आंकड़ों में भी फेरबदल करना पड़ेगा
बजट में बहुत सारी कमियां थी – शफकत खान
विधायक प्रतिनिधि शफकत खान द्वारा बताया गया कि आज जो नगर पालिका की परिषद की बैठक में आम बजट पेश किया गया है, उसमें नगर विकास से लेकर नगर पालिका ने जो प्रावधान रखे हैं ,उसमें बहुत सारी जगह कमियां थी और जो काम नगर पालिका द्वारा करवाए जाने हैं, उन सब कामो का उल्लेख भी नहीं किया गया था , इन सब बातों को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इस बजट में संशोधन करने की बात कही गई है और कुछ संशोधन तो तुरंत में किया भी गया था , किंतु संशोधन के साथ-साथ इस बजट में पूर्ण संशोधन होना था ,इस वजह से इस बजट में संशोधन के लिए दो दिन का समय लिया गया है और वह पूर्ण संशोधन कर इस बजट की कॉपी को सभी को दे दी जाएगी

तय समय सीमा के पहले ही बजट की बुकलेट दे दी जाती, तो त्रुटियां नहीं होती- आशुतोष

वार्ड पार्षद आशुतोष द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुछ दिन पहले ही नगर पालिका पर यह आरोप लगाए गए थे, कि उनके द्वारा जो नगर पालिका परिषद की बैठक के प्रस्ताव और जो आम बजट पेश किया जाना है उसकी जानकारी व बुकलेट को तय समय सीमा के अनुसार सभी को दे देना चाहिए था, किंतु नगर पालिका द्वारा ऐसा नहीं किया गया और अंतिम समय पर उन्हें प्रस्ताव की कापी और बजट की बुकलेट दे दी गयी , जिस कारण से आज यह त्रुटियां सामने आई है , यदि नगर पालिका द्वारा तय समय सीमा के पहले ही उन्हें बजट की बुकलेट दे दी जाती, तो यह सब त्रुटियां आज बजट में नहीं होती और इन सभी त्रुटियो का सुधार समय से पहले ही कर लिया जाता

डेढ़ अरब का बजट परिषद की बैठक में पास हो गया है – भारती सुरजीत ठाकुर

नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर द्वारा बताया गया कि आज परिषद की बैठक में बजट भी पेश किया गया है जो कि डेढ़ अरब का यह बजट है वह परिषद की बैठक में पास हो गया है और कुछ संशोधन और त्रुटियों के कारण इसमें दो दिन का समय लिया गया है और जल्द ही बजट के कुछ आंकड़ों को सुधार कर परिषद के सभी सदस्यों को बजट की कॉपी दे दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here