वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर पालिका परिषद वारासिवनी के द्वारा २१ मार्च को नगर के मुख्य मार्ग पर पांव पसार रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डहेरिया के निर्देश पर की गई। जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका अमले के द्वारा सुबह से शाम तक ताबड़तोड़ कार्यवाही की जाती रही। जहां मौके पर नगर पालिका के द्वारा खाली ठेले सहित अन्य चीजों की जप्ति भी बनाई गई। वहीं नगर पालिका के कार्यवाही देखते हुए लोगों के द्वारा स्वयं के अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस दौरान अतिक्रमणकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं स्वयं के साधन से वस्तुओं को अपने घर ले जाने का कार्य चलता रहा।
एसडीएम कार्यालय के पास बनाई गई चौपाटी
नगर के वारासिवनी , बालाघाट , रामपायली , कटंगी सहित विभिन्न मार्गों पर बहुत संख्या में रेडी वालों के द्वारा खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जाता था। जिनके द्वारा मार्ग किनारे दुकान लगाकर संचालित किया जाता था जहां पर वाहनों व लोगों की भीड़ के कारण मार्ग में यातायात प्रभावित होता था। जिसको देखते हुए नगर के नवीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के बाजू में चौपाटी की स्थापना की गई है और अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही करते हुए समस्त खाद्य सामग्री के दुकान संचालकों को उक्त स्थान पर ठेले लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं व्यवस्थित रूप से खुले में कपड़ा दुकान लगा रहे लोगों को भी उक्त स्थान पर मार्ग किनारे जगह आवंटित की गई है। इस प्रकार नगर में व्यवस्था बनाने का कार्य किया जा रहा है।
कॉलेज तिराहा का हटाया अतिक्रमण
नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग वारासिवनी रामपायली मार्ग एवं वारासिवनी से थानेगांव ,मेंढक़ी मार्ग का केंद्र बिंदु कॉलेज चौक यानी महात्मा ज्योतिबा राव फ ुले चौक है। जो तिराहा के रूप में स्थापित है जहां पर महाविद्यालय के किनारे वारासिवनी से मेंढक़ी मार्ग पर खाद्य सामग्री ऑनलाइन एवं अन्य दुकान अतिक्रमण कर संचालित की जा रही थी। जबकि उक्त मार्ग करीब १० फ ीट का है जहां से ट्रक ,ट्रैक्टर सहित समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहन का आवागमन बना रहता है जहां सबसे ज्यादा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। जिसे नगर वासियों की मांग पर नगर पालिका के द्वारा २१ मार्च को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जहां पर समस्त खाद्य सामग्री वालों को नवीन चौपाटी भेजा गया। वहीं समस्त दुकानों के अतिक्रमण कर्ताओं को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान खाली पड़े ठेले को जप्त भी नगर पालिका के द्वारा किया गया।
अंाबेडकर से नेहरू चौक की बनाई व्यवस्था
नगर के डॉक्टर बी आर आंबेडकर चौक से नेहरू चौक तक मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण कर लोगों के द्वारा दुकान संचालित की जा रही थी। जहां पर आवागमन में भारी अव्यवस्था बनी हुई थी जहां बाजार के दिन या पर्व के दौरान जाम की स्थिति निर्मित होती थी। जहां पर नगर पालिका अमले के द्वारा अतिक्रमण को हटाने ,बांस बल्ली ,तिरपाल निकालना का कार्य कर व्यवस्था बनाने का कार्य किया गया। जहां पर दुकान संचालित कर रहे लोगों को ठेले में सामग्री लेकर आने विक्रय करने और ठेले को वापस ले जाने के लिए निर्देशित किया गया कि स्थाई रूप से कोई अतिक्रमण नहीं करेगा।
नगर में फैले अतिक्रमण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी-हितेश हलमारे
राजस्व निरीक्षक हितेश हलमारे ने दूरभाष पर चर्चा में बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था एवं भारी समस्या किये गये अतिक्रमण के कारण बनी हुई थी। हर किसी को परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर व्यवस्था बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। जिसमें पाल, पर्दे हटाकर लोगों को ठेले के माध्यम से रोज दुकान लगाने के लिए कहा गया है। वहीं विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री की दुकान लगा रहे लोगों को नए एसडीएम कार्यालय के पास दुकान लगाने के लिए कहा गया। वहीं बंद खाली जो ठेले पड़े हुए थे उन्हें जप्त किया गया है यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।