नगर पालिका ने मार्ग का फैले अतिक्रमण को हटाया

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के मुख्य मार्गों पर दुकान संचालकों के द्वारा फैलाया गए अतिक्रमण पर ३ अप्रैल को नगर पालिका परिषद वारासिवनी के द्वारा कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डहेरिया के निर्देश पर प्रारंभ की गई। जिसमें नगर पालिका अमले के द्वारा पूरे नगर का भ्रमण कर मुख्य मार्गों के किनारे संचालित हो रही दुकानों के द्वारा सडक़ तक किए गए अतिक्रमण को समझाइस देकर हटवाया गया। वहीं व्यवस्थित रूप से दुकान संचालित कर यातायात व्यवस्था बाधित नहीं करने के लिए अपील की गई। इस दौरान मौके पर दुकान संचालकों के द्वारा सडक़ों पर या सडक़ों के किनारे तक रखी हुई सामग्रियों को उठाकर अपनी दुकानों में रखा गया। विदित हो कि नगर के मुख्य मार्गों के किनारे व्यापारियों के द्वारा दुकानों का संचालन किया जाता है जिनके द्वारा अपनी दुकान लगाने के नाम पर दुकान के बाहर तक कई स्थानों पर सडक़ तक या सडक़ के किनारे तक सामग्रियों को रख दिया जाता है। ऐसे में खरीददार के रूप में नगरवासी एवं ग्रामीण जन दुकानों पर सामग्री क्रय करने पहुंचते हैं तो उनके द्वारा सडक़ों पर अपने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे में कुछ स्थानों पर सकरी सडक़े होने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है तो वहीं चौड़े मार्ग में अव्यवस्था होती है। जिसके कारण कई बार सडक़ दुर्घटनाएं एवं विवाद की स्थिति भी बनी रहती है जिसको लेकर लंबे समय से नगर वासियों के द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने दुकानों का व्यवस्थित संचालन करवाए जाने के लिए कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी। जिसके तहत नगर पालिका परिषद वारासिवनी के अमले के द्वारा नगर के जय स्तंभ से यह कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें पूर्व चौपाटी स्थल पर अतिक्रमण हटाने के बाद भी कुछ लोगों के द्वारा स्थाई रूप से लगाए गए ठेलो को नहीं हटाया गया था। जिन्हें निर्धारित समय देने के उपरांत नगर पालिका अमले के द्वारा हटवाने की कार्यवाही की गई। वहीं मौके पर अतिक्रमण कर्ताओं के द्वारा डाली गई रेत मिट्टी को भी उठाकर ट्रैक्टर के माध्यम से अंयंत्र स्थान पर फि कवाया गया। इसके बाद जय स्तंभ चौक से गोलीबारी चौक तक सडक़ के दोनों तरफ संचालित हो रही दुकानों के द्वारा दुकान के बाहर रखी गई सामग्री को उठाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद लोगों के द्वारा अपना अतिक्रमण हटाया गया तो वहीं आंबेडकर चौक से हनुमान मंदिर तक होने वाली अवस्था को देखते हुए दुकान के बाहर फु टपाथ पर रखे हुए जूते चप्पल एवं समस्त सामग्रियों को दुकान के अंदर करवाया गया। वहीं श्रीराम मंदिर से चावड़ी सब्जी बाजार होते हुए कटंगी चौक तक लगने वाली समस्त प्रकार की दुकानों की सामग्री भी अंदर करवाई गई। इस दौरान समस्त लोगों को इसी तरह दुकान का संचालन करने का निर्देश देते हुए व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। क्योंकि इस दौरान देखा जाता था कि दुकानों के किनारे फु टपाथ पर लोग सामग्री रख देते थे वाहन सडक़ों पर खड़े होते थे और यह काफ ी सकरा मार्ग है जहां समस्या प्रतिदिन बनी रहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here