नगर पालिका में परिषद की सामान्य बैठक संपन्न

0

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कक्ष में 14 दिसंबर को परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव सहित समस्त पार्षद एवं अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें नगर विकास और नगर पालिका की आय को बढ़ाने के संबंध में 20 विषय को रखा गया। जिस पर परिषद के द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और अंततः 18 मुद्दों पर सभी ने अपनी सहमति देकर स्वीकृति किया तो वही विपक्षी पार्षदों के द्वारा दो बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज की गई जिसमें सर्वसम्मति से बिंदु क्रमांक 4 नगरपालिका स्वामित्व की दुकानों में किराए में वृद्धि किए जाने को निरस्त कर दिया गया वहीं बिंदु क्रमांक 11 नगरीय क्षेत्र अंतर्गत भूमि स्वामी खाली प्लाट पर करारोपण किए जाने को आगामी बैठक के लिए प्रस्तावित कर दिया गया। पद्मेश से चर्चा में वार्ड नंबर 15 पार्षद आशुतोष कोहाड़ ने बताया कि नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन की गयी थी जिसमें समस्त पार्षदों की उपस्थिति में बैठक में आए बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें नगर विकास सहित स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी संगठन की मांग पर नेहरू चौक पर सेनानियों के नाम वाले शहीद चौक को बड़ा करने जैसे बिंदुओं पर सहमति दी गई है। वही नगरपालिका स्वामित्व की दुकानों पर कर वृद्धि एवं खाली प्लाट पर करारोपण किए जाने का विरोध दर्ज किया गया। अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे ने बताया कि नगर पालिका परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें 20 बिंदुओं के प्रस्ताव विचार के लिऐ रखे गए थे। जिसमें 18 विषय पर सहमति बनी और एक विषय को निरस्त कर दिया गया वहीं एक विषय पर आगामी बैठक में लिए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद वारासिवनी के पार्षद मदनलाल धार्मिक श्रीमती रूखमणी बिसेन पवन धुर्वे श्रीमती मधु सुनील जायसवाल श्रीमती रितु आलोक खरे श्रीमती ललिता लोकेश ठाकरे धर्मेश जोशी प्रवीण मेश्राम संदीप मिश्रा मोनू लिमजे श्रीमती दीपा प्रवीण रसिया श्रीमती डॉली विवेक एडे आशुतोष कोहाड़ सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here