नगर पालिका सीएमओ ने सख्ती से करी लीज किराया वसूली

0

वारासिवनी नगर में 27 दिसंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा राजस्व अमले के साथ नगर का भ्रमण कर सख्ती से नगर पालिका की दुकान के लीजधारी दुकानदारों से किराया वसूली की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका संचालन में आर्थिक स्थिति गड़बड़ी हुई थी ऐसे में नगर पालिका द्वारा लीज पर दी गई दुकान के दुकान संचालकों के द्वारा दो से अधिक वर्ष का किराया नगर पालिका को भुगतान नहीं किया गया था। नगर के अंदर बड़ी संख्या में इस प्रकार से दुकान संचालन किया जा रहा था जिनके द्वारा नगर पालिका का लीज किराया नहीं भुगतान किया गया था। जिसमें नगर पालिका का राजस्व अमला मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के नेतृत्व में नगर की सड़कों पर उतरा और पूर्व में चिन्हित स्थान पर पहुंचकर सख्ती से किराया वसूली कार्यवाही की गई और बकाया किराया न देने पर दुकान को सील करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

35 दुकानों का किया गया भ्रमण

लीजधारी दुकानदारों से किराया वसूली अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अमले के द्वारा पूर्व में निर्धारित 35 दुकानों का भ्रमण किया गया। जहां पर दुकानदारों से नगर पालिका अमले के द्वारा बकाया राजस्व जमा करने की बात कही गई जिसमें वह टालमटोल करने लगे परंतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा किराया जमा करने या दुकान सील करने का विकल्प उनके सामने रखकर स्पष्ट किया गया। जिसमें 12 दुकानदार राजस्व जमा नहीं कर पाए जिनकी दुकान विधिवत नगरपालिका ने सील कर दी गई वहीं बाकी 23 दुकानदार के द्वारा बकाया किराया करीब 2 लाख 12 हजार रुपए नगर पालिका को भुगतान किया गया।

150 लोगों को जारी किए गए हैं नोटिस

2 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नगर पालिका की दुकान लीज पर लेकर व्यापार संचालन करने वाले लोगों के द्वारा दुकान का किराया के रूप में राजस्व नगर पालिका में जमा नहीं किया जा रहा था। ऐसे में नगर पालिका आर्थिक स्थिति खराब होने पर नगर में इस प्रकार संचालित 150 दुकानों के संचालकों को नगर पालिका ने नोटिस जारी कर उन्हें बकाया किराया नगर पालिका में समय सीमा के अंदर जमा करने के लिए कहां गया था। परंतु समय सीमा के बाद भी किराया भुगतान ना करने पर नगर पालिका के द्वारा 35 दुकान चिन्हित कर 8 लाख रुपए की वसूली का टारगेट निर्धारित किया गया था। जिसमें सभी 35 दुकान का भ्रमण कर 2 लाख 12 हजार रुपए वसूलकर 12 दुकानों को सील कर दिया गया जो बकाया राशि भुगतान करने के बाद ही खोले जाएंगे।

दुकानों के बाद मकान पर भी होगी कार्यवाही – दिशा डहेरिया

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि नगर पालिका वारासिवनी का राजस्व अमला निकला हुआ है। जिन दुकानों को हमारे द्वारा लीज पर दुकान संचालक के लिए दी गई है उन्होंने लीज का किराया भुगतान नहीं किया है उनसे किराया वसूली की जा रही है। इन सभी को पर्याप्त समय सीमा दी गई थी किंतु समय पर किराया भुगतान नहीं किया गया इसलिए दुकान सील कर रहे हैं। इसके बाद वह मकान मालिक जिनपर हजारों लाखों रुपए का संपत्ति कर बकाया है वह सतर्क होकर अपना संपत्ति कर का भुगतान कर दे वरना उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। इसमें 150 लोगों को नोटिस दिया गया है 35 लोगों पर कार्यवाही आज की गई जिसमें 12 दुकान सील कर 23 दुकानदारों से 2 लाख 12 हजार रुपए की वसूली की गई है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here