नगर में सॅज रहे गणेश पंडाल

0

नगर सहित पूरे क्षेत्र में 18 सितंबर से 10 दिवसीय गणेश पर्व प्रारंभ हो रहा है। जिसकी तैयारी नगर में काफी जोर शोर से चल रही है। भगवान श्रीगणेश के भक्त इस पर्व को लेकर काफी उत्साह में नजर आ रहे है। वही सार्वजनिक समितियों द्वारा अपने अपने पंडालों को बेहतर ढ़ंग से सॅजाने का क्रम काफी तेज गति से चल रहा है। नगर में भी करीब एक दर्जन सार्वजनिक समितियों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये आकर्षक पंडाल सॅजाये जा रहे है। नगर के सिविल लाईन सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा इस पंडाल को विशेष आकर्षण का केन्द्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा भी नगर के हैदराबाद मोहल्ला, मंडी के पीछे, लालबर्रा रोड़, जाग्रत जोड़ा पीपल हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर काफी श्रृध्दाभाव से सार्वजनिक गणेश पंडालों में भगवान श्री गणेश की स्थापना विधि विधान से की जाती है। वही अधिकांशता भक्त अपने घरों में भी भगवान श्री गणेश की स्थापना करते है जिनके द्वारा भी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मूर्तिकारों के द्वारा भी युध्दस्तर पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को अंतिम मूर्तरूप देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे में पंडाल का भी निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है ताकि समय रहते भगवान गणेश की स्थापना के पूर्व सभी प्रकार की सजा सज्जा वह लाइटिंग का कार्य पूर्ण किया जा सके ताकि समय पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के बाद पंडाल में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here