नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर का जन्म उत्सव

0

प्रतिवर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है।जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष से भी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाने की तमाम तरह की तैयारियां पूर्ण हो गई है । जहां महावीर जयंती को लेकर11 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए है,जिसकी शुरुआत 24 मार्च से हो गई है। जिसकी तमाम जानकारी शनिवार कोपार्श्वनाथ भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सकल जैन समाज पदाधिकारियों द्वारा दी गई।जहां आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से सामाजिक पदाधिकारियों ने
सकल सर्व समाज के लोगों से अधिकाधिक संख्या में महावीर गाथा का श्रवण लाभ लेने, रोजाना आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी सोहन वैध, अभय सेठिया, भागचंद नाहर, शेखु वैध, भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष विकल्प विनोद चौरड़िया, उपाध्यक्ष संतोष गोल्डी नाहर, सचिव मृगांक मीत सेठिया, सहसचिव चिराग खजांची, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, सहकोषाध्यक्ष प्रखर जैन, प्रवक्ता आदित्य मोदी, विशाल बोथरा, प्रतिक चौरड़िया, निमित्त वैध, चिराग बोथरा, रोहित गोलछा सहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

जन्म कल्याणक महोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व वंदनीय शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत इस वर्ष 11 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसकी शुरूआत 24 मार्च से हो गई है, वहीं 25 मार्च से 01 अप्रैल तक सर्वसमाज के लिए प्रातः 5.30 बजे से 7 बजे तक श्री पार्श्वनाथ भवन में श्री जिन कुशलसूरि बहु मंडल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया है। जबकि 26 मार्च को श्री महावीर भवन में संध्या 6 बजे से श्री चंदनबाला महिला मंडल द्वारा डांस प्रतियोगिता, 27 मार्च को श्री सुशील जैन महिला मंडल द्वारा अनाथ आश्रम में प्रातः 11.30 बजे से अनाथ बच्चों के साथ स्नेह भोज, 28 मार्च को वारासिवनी गौशाला में श्री दिगंबर जैन संस्कृति बहु मंडल द्वारा प्रातः 8 बजे गौमाता को गुड़ वितरण, 29 मार्च को श्री सुशील बहु मंडल द्वारा आदिवासी बालक आश्रम इतवारी गंज में प्रातः 8 बजे फल एवं शिक्षण सामग्री का वितरण, 30 मार्च को श्री दिगंबर सखी महिला मंडल द्वारा वारासिवनी गौशाला में प्रातः 11 बजे गौमाता को गुड़ वितरण, 31 मार्च को बालिका गृह भटेरा रोड में प्रातः 11 बजे बालिकाओं का आवश्यक सामग्री का वितरण, 01 अप्रैल को श्री जिन कुशलसूरि बहु मंडल द्वारा वारासिवनी गौशाला में प्रातः 11 बजे गुड़ वितरण एवं श्री दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा अनाथ आश्रम में दूध, फल एवं नाश्ता वितरण किया जायेगा।

2 अप्रैल को निकलेगी बाईक रैली
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 2 अप्रैल को श्री जैन महिला मंडल द्वारा प्रातः 10 बजे श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल एवं जिला चिकित्सालय प्रातः 11 बजे श्री दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा में मरीजों को दूध, फल एवं बिस्कुट वितरण, दोपहर 12 बजे संभव जनरल, नया सराफा में गौतम बाघरेचा, सूरजमल बोहरा, रमेश चतुरमोहता, अमर लोढ़ा, विनोद (कल्लु) चौरड़िया, विजय कांकरिया एवं मित्र मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसके उपरांत दोपहर एक बजे भारतीय जैन संघटना द्वारा बालिका गृह में भोजन वितरण, दोपहर 2 बजे महावीर भवन से बाईक रैली निकाली जायेगी और इसी दिन लक्की ड्रा का भी आयोजन किया जायेगा।अपरान्ह 4 बजे आदिवासी आश्रम शाला में भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा परीक्षा सामग्री का वितरण किया जायेगा।

महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में निकलेगी शोभायात्रा
3 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर प्रातः 5.30 बजे महावीर भवन से प्रभात फेरी, प्रातः 7 बजे महावीर चौक में ध्वजारोहण, प्रातः 8.30 बजे निकेतन में गुरू भगवंतो के प्रवचन और इसके बाद भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच साधमी वात्सल्य और करूणा इंटरनेशनल की ओर से पक्षी दाना पात्र का वितरण किया जायेगा। इसी कड़ी में 7 अप्रैल को विचक्षण जैन हॉस्पिटल में प्रातः 11.30 बजे से त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, इसी समय श्री पार्श्वनाथ भवन में भगवान महावीर जन्म कल्याण समिति, करूणा इंटरनेशनल एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। रात्रि 7 बजे से भव्य भक्ति भजन संध्या का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जायेगा। जहां बीकानेर से परम गुरू भक्त पिंटु स्वामी भक्ति भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे। जबकि 11 अप्रैल को भारतीय जैन संघटना महिला नगर शाखा की ओर से जैन आईडल सारेगमापा का आयोजन किया जायेगा।

जिले के इतिहास में पहली बार होगी महावीर गाथा 27 से
समाज के वरिष्ठ अभय सेठिया और भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के अध्यक्ष विकल्प चौरड़िया ने संयुक्त रूप से बताया कि अब तक सकल समाज ने श्रीमद् भागवत कथा, हनुमान कथा, रामकथा का श्रवण लाभ लिया होगा, लेकिन जिले के इतिहास में पहली बार महावीर गाथा का आयोजन बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जा रहा है। 27 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से 10 बजे तक आयोजित महावीर गाथा कार्यक्रम में प्रवर पूज्य राष्ट्रसंत प्रवीण ऋषि जी. म.सा. श्रावक और श्राविकाओं को महावीर गाथा के बारे में बतायेंगे। बकौल पूज्य संत प्रवर ऋषि म.सा. महावीर चरित्र में बतायेंगे कि आखिर एक इंसान से भगवान महावीर, भगवान कैसे बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here