नगर पालिका को शहर के बूढ़ी वार्ड नंबर 11 बस स्टैंड से लेकर वार्ड नंबर 12 तक नाले का निर्माण कराने में नगर पालिका ध्यान नही दे रही, नतीजा वार्डवासियों की बरसो पुरानी मांग और बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी दूर नही हो रही है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी झमाझम बारिश होने पर वार्ड में जलभराव को लेकर अभी से वार्ड वासियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों शुरू हो गई है।
बरसात को अनकरीब देखते हुए कच्ची नाली ने वार्ड वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जिस पर नाले का निर्माण कराए जाने की मांग वार्ड वासियों द्वारा की गई है। बाढ़ की समस्या को देखते हुए निवर्तमान पार्षद ने तो चंद समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वार्ड वासियों ने वार्ड में नाला निर्माण की मांग ना की हो,बल्की कई बार वार्डवासियों द्वारा नाले का निर्माण की मांग की गई है लेकिन वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करने में नगरपालिका के पसीने छूट रहे हैं जिसका खामियाजा प्रत्येक बरसात में वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।