नपा को नेशनल लोक अदालत से उम्मीद,टैक्स वसूली को लेकर नपा अपना रही ढीला रवैया !

0

आर्थिक तंगी से झूझ रही नगर पालिका का कर्ज वसूली पर कोई ध्यान नही है जिसके चलते नगर पालिका की आर्थिक स्थिति दिन पे दिन दयनीय होती जा रही है।कर्ज वसूली के नाम पर सिर्फ नपा प्रचार वाहन घुमाकर अपनी फॉर्मेटि पूरी तो कर रही है।

लेकिन नपा बकायादारो पर एक्शन लेने में अब तक नाकाम रही है।वही नपा अधिकारियों कर्मचारियों को नपा प्रशासक और जिला कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के आदेशों की भी कोई परवाह नही है।

आपको बताए कि कलेक्टर श्री मिश्रा ने कईं बार टीएल बैठक में नपा सीएमओ सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को बड़े बकायादारों से सत प्रतिशत टैक्स वसूलने के निर्देश दिए है बावजूद इसके भी जिम्मेदारो द्वारा टैक्स वसूली को लेकर उदाशीनता दिखाई जा रही है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो नपा का राजस्व विभाग सिर्फ और सिर्फ नेशनल लोक अदालत के भरोसा रहता है।और इसी अदालत में ज्यादातर टैक्स की वसूली की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here