नमो हितग्राही मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को बांटे चेक, 31 अक्टूबर तक शिविर का होगा आयोजन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद बालाघाट में नमो हितग्राहि मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ अनेक योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर किया है। जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश रंगलानी श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, योगेश बिसेन उपाध्यक्ष, राजकुमार रायज्यादा, परिषद के सभापति कमलेश पाचे, सुधीर चिले, संगीता खगेश कावरे, वंदना बारमाटे, सरिता सोनेकर, मानक बर्वें, राज हरिनखेड़े,उज्जवल आमाडारे,संगीता थापा, रैना सुराना, रहे।

इन हितग्राहियों को मिला योजना का लाभ

नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नीरज केवलानी, दुर्गा सोनी को दो-दो लाख का चेक दिया गया। स्वसहायता समूह (बैंक लिंकेज) के तहत कृष्णा आजीविका को एक लाख रुपये ज्ञानमंता पटले को दो लाख, म.प्र.संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के अन्तर्गत आवास के लिये सुखचंद पांचे,कमलेश बंसोड़ को एक- एक लाख जितेंद्र कुमार लखेरा को 20 हजार रुपये का चेक दे कर सम्मानित किया गया। वहीं साहूकार पुष्पा राव, अनुभूति कनौजिया, ईशान डरहरवाल, सारिका बाईस, कौसल्या गजेंद्र, वर्षा बोरकर, सुषमा भोसकर, संकल्प मेश्राम, पार्वती धुवारे, धनुन मेश्राम को दस दस हजार रुपये का चेक दे कर सम्मानित किया गया।

31 अक्टूबर तक हर वार्ड में आयोजित होंगे शिविर

समाजसेवी मौसम बिसेन ने अपने उध्दबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ऊंचाइयों पर है। देश की उन्नति के लिए पीएम मोदी सतत प्रयास कर रहें हैं। उनके नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही हैं। जिससे गरीब, मध्यमवर्गीय हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। ईश्वर उन्हें लंबी आयु प्रदान करें। उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व राज्य की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नपा तात्पर्य है। आज से 31 अक्टूबर हर एक वार्ड में शिविर लगा कर योजनाओं से वंचित लोगों का नाम जोड़ा जाएगा।साथ ही सभी प्रकार जो सुविधाएँ नपा के माध्यम से आमजनों को मिलती है जैसे स्वास्थ्य,नल-जल,बिजली व राजस्व जैसे विभागों के भी अधिकारी कर्मचारी उक्त अभियान में शामिल होकर आमजनों की समस्याओं का भी निवारण करने का प्रयास होगा जारी ,
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की योजनाओं से देश समृद्ध हो रहा है। ऐसे ओजस्वी पीएम का आज जन्मदिन है। हम सब उनके जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों।

इस दौरान मुख्यरूप से रूपेश वैद्य, संजय खंडेलवाल, राजेश लिल्हारे, डॉ अक्षय कटरे, जितेंद्र सिंह मोहरे, वसंत पवार,यशवंत लिल्हारे, समीर जायसवाल, उज्जवल आमाडारे, श्वेता सौरभ जैन, राजेश बेदी, भुरू कटरे, जितेंद्र सिंह राजपूत , मनोज हरिनखेड़े, आकाश चौहान, सहित समस्त पार्षद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here