खट्टी-मीठी यादों के साथ पुराने साल २०२३ को अलविदा और नये वर्ष २०२४ के स्वागत हेतु ३१ दिसंबर को रात १२ बजते ही नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं ने जमकर आतिशबाजियां की एवं नाच-गाकर नये साल की खुशियां मनाई। नववर्ष के आगमन पर १ जनवरी को युवा, ब’चे, बुजुर्ग व महिला वर्ग सहित समस्त नागरिकों ने मोबाइल, मैसेज, वाट्सअप व फेसबुक के जरिये एक-दूसरे को नववर्ष की बधाईयां दी और दिन-भर अपने स्नेहीजनों व मित्रों को नववर्ष की बधाई देने का दौर चलता रहा। नये साल के आगमन पर क्षेत्र में स्थित पर्यटक स्थल ढूटी घाट, सर्राठी जलाशय, पोटियापाट घाट, कंजई शिव मंदिर वाटिका व दार्शनिक स्थल कव्हरगढ़ सहित अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थानों पर क्षेत्रीय नागरिकों ने पिकनिक का आनंद लिया। इसी तरह नगर मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा के गार्डन में युवाओं, महिलाओं व ब’चों ने न्यू ईयर २०२४ सेलिब्रेशन किया। इस दौरान सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक युवक-युवतियों के द्वारा नववर्ष का सेलिब्रेशन किया और ब’चों ने गार्डन में मौजूद आकर्षक झूलों का लुत्फ उठाकर नये साल की खुशियां मनाई। नववर्ष के अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ रही और लोग खुशियां मनाने के लिये परिवार सहित पहुंचे थे इस दौरान गार्डन में एक ओर जहां ब’चों के द्वारा झूले व घिसरन पट्टी का लुत्फ उठाया गया तो वहीं छोटे से लेकर बड़े सभी वर्ग के लोगों के द्वारा ओपन जिम का लुत्फ उठाते हुए तालाब व गार्डन का सुंदर नजारा देख सेल्फी लेने से अपने आपको नहीं रोक पाये और हर किसी के द्वारा इस सुंदर गार्डन में बिताये गये पल को यादगार बनाने के लिये अपने मोबाइल में सेल्फी ली गई परन्तु बोट खराब होने के कारण क्षेत्रभर से पहुंचे पर्यटक व क्षेत्रीयजन बोटिंग नही कर पाये नही तो बोटिंग के माध्यम से तालाब के पानी के दृश्य को भी नजदीक से देख सकते थे। गार्डन पहुंचे क्षेत्रीयजनों ने बताया कि नवर्ष पर गार्डन घुमने आये है परिवार के साथ और बहुत अ’छा लग रहा है पहले लालबर्रा में घुमने के लिए कोई स्थान नही था किन्तु पांढरवानी पंचायत के सरपंच अनीस खान के प्रयासों से गार्डन बनाया गया है। जहां सभी सुविधाएं है और पहले बालाघाट व अन्य स्थानों पर घूमने के लिए जाते थे किन्तु अब लालबर्रा गार्डन में ही आते है जहां नाव बोटिंग की भी सुविधा प्रदान की गई थी परन्तु वर्तमान में वह बंद है जिससे जल्द चालू करना चाहिए। साथ ही यह भी बताया कि पंचायत के द्वारा गार्डन को बेहतर बनाने के लिए कार्य भी किये जा रहे है जो आगामी समय में और सुन्दर लगेगा।










































