नये साल में सिर्फ 1122 रुपए में करें हवाई यात्रा, स्पाईजेट ने लॉन्च किया Wow Winter Sale ऑफर

0

एयरलाइन्स ने यात्रियों के लिए बेहद सस्ते किराये में हवाई यात्रा का ऑफर दिया है। अपनी Winter Sale के तहत इस एयरलाइन्स ने ने 27 से 31 दिसंबर तक अपने ग्राहकों को केवल 1,122 रुपए के किराये से शुरू होने वाले टिकट का ऑफर दिया है। हालांकि, ये रकम केवल एक तरफ के किराये पर लागू होगी। साथ ही अगर आप अपने ट्रैवल प्लानिंग में कोई बदलाव करते हैं, तो फेयर सेल बुकिंग्स (fare sale bookings) पर एक बार बिना किसी चार्ज के तारीख में बदलाव भी करवा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को स्पाइसजेट की वेबसाइट पर प्रोमो कोड ‘ADDON25’ डालना होगा।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, “Wow Winter Sale” के तहत कंपनी घरेलू नेटवर्क पर चेन्नई-बेंगलुरु, बेंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर जैसे रूट पर 1,122 रुपए (सब कुछ मिलाकर) से शुरू होने वाले एकतरफा किराए की पेशकश करती है।” बयान में कहा, “जीरो चेंज फीस का लाभ उठाने के लिए, फ्लाइट डिपार्चर की तारीख से कम से कम दो दिन पहले ही बुकिंग में बदलाव किया जा सकता है। अगर किराया में अंतर होगा, तो वो लागू होगा।”

इस सेल के दौरान टिकट बुक करने के दूसरे लाभों में 500 रुपए का एक कॉम्पलीमेंट्री फ्लाइट वाउचर शामिल है, जिसमें अगली यात्रा के लिए सभी सेल फेयर बुकिंग और स्पाइसमैक्स, पसंदीदा सीटों और प्रीफर्ड सर्विस जैसे ऐड-ऑन पर फ्लैट 25 प्रतिशत की छूट भी शामिल है।

क्या हैं नियम?

  • सेल ऑफर 27 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2021 तक की गई बुकिंग के लिए मान्य है।
  • इन बुकिंग के लिए ट्रैवल पीरियड की वैलिडिटी 15 जनवरी, 2022 से 15 अप्रैल, 2022 तक है।
  • कॉम्पलिमेंट्री फ्लाइट वाउचर को 15 से 31 जनवरी, 2022 के बीच 30 सितंबर, 2022 तक यात्रा के लिए भुनाया जा सकता है।
  • चुनिंदा ऐड-ऑन पर फ्लैट 25 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी, जो 31 दिसंबर, 2021 तक वैध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here