लगातार हार झेलकर आ रही इंग्लैंड का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा। जो जीत का चौका जड़कर आ रही है। नाम के हिसाब से ये मैच बड़ा लग रहा है, लेकिन फॉर्म के हिसाब से देखा जाए तो एक तरफा लग रहा है। किसने सोचा होगा कि इंग्लैंड की ऐसी हालात होगी। टीम इस विश्व कप में चैंपियन जैसे क्रिकेट खेलने में नाकाम रही है। अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई नहीं करने का खतरा मंडरा रहा है। अगर उन्हें कंगारू के खिलाफ चुनौती पेश करनी है तो हर विभाग में अपना बेस्ट क्रिकेट खेलनी होगी।
दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 155 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। कंगारू ने जहां 87 मैच जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 63 मुकाबलों में बाजी मारी है। 2 मैच टाई और 3 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। वनडे विश्व कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 9 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इसमें 6 मौकों पर कंगारू ने इंग्लैंड को मात दी है।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट (England Vs Australia Pitch Report)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिच हैं। जिसमें 5 काली मिट्टी की पिच हैं। इस मैदान में अच्छा बाउंस देखने को मिलता है। जिसका फायदा बैट्समैन और तेज गेंदबाजों को मिलता है। यहां स्पिनर्स को मिडिल ओवर में मदद मिलती है।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर रिपोर्ट (England Vs Australia Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अहमदाबाद में बारिश का साया नहीं है। दोपहर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। दिन में धूप रहेगी।