नल-जल योजना का नही मिल रहा पानी, ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त

0

नगर मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत धारावासी व कंजई की सीमा में बसा ग्राम केवाटोला के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी समय पर नही मिल रहा है जिसके कारण ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पानी नही मिलने के बाद भी ग्राम पंचायत के द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से जलकर की वसूली की जा रही है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि शासन के द्वारा लालबर्रा विकासखण्ड के १०४ गांवों में निवासरत लोगों के घरों का शुध्द पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रूपयों की नल-जल योजना के तहत पाईपलाईन बिछाकर वैनगंगा नदी छिंदलई का पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है परन्तु लालबर्रा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत धारावासी व कंजई की सीमा पर बसे ग्राम केवाटोला के ग्रामीणजनों को भी नल-जल योजना का सप्ताह में एक या दो दिन ही पानी मिल रहा है वहां भी बहुत कम ऐसी स्थिति में ग्राम में पेयजल की समस्या बनी हुई है और ऐसी स्थिति में उन्हे दूर स्थित हेंडपंप व कुएं का पानी का उपयोग करना पड़ रहा है एवं हेंडपंप में सुबह से पानी भरने वालों की भीड़ लग जाने के कारण हेंडपंप में दवाब अधिक होने के कारण गंदा पानी निकलने लगता है जिसके कारण ग्रामीणजन दूषित पानी पीने मजबूर है। ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से नल-जल योजना का पानी प्रतिदिन समयसीमा पर दिये जाने की मांग की है ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा नलजल योजना के तहत कुछ घरों में कनेक्शन किये गये है एवं कुछ घरों में कनेक्शन नहीं किये गये है और पानी की सप्लाई भी नियमित रूप से नही की जा रही है परन्तु पंचायत के द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से हर माह जलकर की वसूली की जा रही है जिस घर में कनेक्शन नहीं हुआ है उनका भी नाम पंचायत के रिकॉर्ड में जोड़ का राशि ली जा रही है। साथ ही यह भी बताया कि सप्ताह में एक या दो दिन ही पानी नल में पानी आता है वहां भी बहुत कम आता है एवं पानी प्रदाय करने का समय भी निश्चित नही है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजन अपने काम-धंधे में चले जाते है तो पानी व्यर्थ में बहते रहता है और समय पर पानी नही मिलने के कारण दूर स्थित हेंडपंप व कुएं का पानी लाकर उपयोग कर रहे है इसलिए हमारी मांग है कि नल-जल योजना का पानी प्रतिदिन दिया जाये।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत धारावासी सरपंच श्रीमती गौरी बडघरे ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि केवाटोला के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है, किस कारण से पानी नही पहुंच पा रहा है उसकी जानकारी लेकर पानी प्रदाय करने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here