नगर मुख्यालय के बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग स्थित बस स्टैण्ड के सामने थाने के बाजू में नल-जल योजना की पाईपलाईन विगत दिवस लिकेज हो गई थी जिसके कारण पानी कर रिसाव होते रहता था परन्तु नाली नही होने से होटल, दुकानों के पानी के साथ ही नल-जल योजना की क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का पानी भी हाईवे रोड़ से बहते रहता था जिससे मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। २१ दिसंबर को ग्राम पंचायत पांढरवानी एवं पीएचई विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य करवाने के लिए जिस स्थान से पाईपलाईन लिकेज हुआ था उस स्थान पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर मरम्मत कार्य करने के लिए पहुंचे थे और मरम्मत कार्य के लिए खुदाई कर रहे थे इसी दौरान पाईपलाईन फुट गई और पानी का तेज बहाव हाईवे रोड़ के ऊपर से बहते रहता जिससे मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। साथ ही पाईपलाईन फुटते ही पानी की बौछर भी मार्ग से गुजरने वालों के ऊपर से एवं समीपस्थ दुकानों में भी पहुंचा जिससे राहगीरों के कपड़े भी गंदे हुए। अगर समय रहते मोहगांव जाम स्थित इंटक वॉल को बंद नही किया जाता तो पानी की बौछर के साथ ही हाईवे रोड़ के ऊपर से दिनभर पानी बहते रहता परन्तु समय रहते इंटक वाल को बंद कर दिया गया जिससे पानी का बहाव कम हो गया और पीएचई विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया। शाम के समय में जिस क्षेत्र में नल-जल योजना का पानी पाईपलाईन के माध्यम से पहुंचता है उस क्षेत्र में पानी प्रदाय नही किया गया जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पीएचई विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है, शुक्रवार को नियमित रूप से पानी प्रदाय किया जायेगा। वहीं हाईवे रोड़ किनारे से होटल एवं दुकानों का गंदा पानी बह रहा है परन्तु उसकी निकासी नही हो पा रही है जिस पर ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच ने होटल संचालक से कहा कि गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी हो रही है उसे बंद करने कहा तो दुकानदार ने एक दिन का समय मांगा है कि पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी, अगर दुकानदार समय रहते रोड़ के ऊपर गंदा पानी बहाना बंद नही करते है तो पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जायेगी।