नल जल योजना के पानी से मोहताज कोसरीटोला वासी

0

ग्राम पंचायत मुरझड़ के कोसरीटोला में नल जल योजना होने के बाद भी पानी नही मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणजन काफी परेशान है। उन्हे काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होने अपनी इस समस्या से सरपंच को भी अवगत कराया है। हालाकि मुख्य बस्ती मुरझड़ में दोनो वक्त का भरपूर पानी मिल रहा है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण सरस्वता बाई कावरे ने बताया कि उनके कोसरीटोला में जो नल जल योजना है उसका पानी उन्हे प्राप्त नही हो रहा है। जिस जगह से वे पानी लाते है उसे यह माना जाये की खरीदकर ला रहे है क्योकि हमे उसका शुल्क देना पड़ता है। यह शुल्क जिसके कुऐं से हम पानी ले रहे है उसे देते है। हम यही चाहते है कि जब हमारे कोसरीटोला में नल जल योजना है तो उसका लाभ हमें मिलना चाहिये। आगामी समय गर्मी का है ऐसे में पानी नही मिलने से हमारे सामने काफी संकट खड़ा हो जायेगा। वही गिरवन बाई कावरे ने पद्मेश को बताया कि नल जल योजना होने के बाद भी हम लोग पानी से मोहताज है। कई बार सरपंच को शिकायत कर चुके है। मगर हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है। हम लोग काफी दूर से पानी लेकर आते है। जिससे काफी तकलीफ हो रही है। हम यही चाहते है कि जब नल जल योजना के तहत हमारे घरों में नल लगे है तो उससे हमे क्यो नही पानी मिल रहा है। अगर कोई खराबी है तो उसका सुधार कार्य पंचायत कराये। ताकि हम लोग पानी की समस्या से न जूझे। जब इस संबंध में पद्मेश ने सरपंच प्रतिनिधि मुरझड़ मनोज गौतम से दूरभाष पर चर्चा करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here