थाना परसवाङा अन्तर्गत आने वाले ग्राम चीनी मे एक नवजात कन्या का शव मिलने से समुचे ग्राम मे सनसनी फैल गई है !
मामले पर परसवाङा पुलिस के नगर निरिक्षक जितेन्द्र बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि परसवाङा के ग्राम चीनी मे एक अज्ञात नवजात कन्या के शव की सूचना ग्रामीणो से मिली थी, सूचना से परसवाङा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सतीश साहु व नगर निरीक्षक जितेन्द्र बघेल, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे ! मामले पर आस पास पुछताछ भी की गई है पर कोई जानकारी नही मिल पाई है !पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात कन्या के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्यवाही करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम के पश्चात जनपद पंचायत परसवाङा के सहयोग से बीजाटोला के फोरेस्ट विश्राम गृह के पीछे अंतिम संस्कार कर दिया गया है ! परसवाङा पुलिस के बताये अनुसार घटना तकरीबन 48 घंटे पुर्व का होना प्रतित हो रहा है ! बताया जा रहा है कि नवजात कन्या का शव ग्रामीणो द्वारा शनिवार को तकरीबन 12 बजे ग्राम चीनी निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला भागवती नेवारे, उम्र 55 वर्ष के घर के पीछे बाङी मे पङा हुआ पाया गया है ! जिसके पश्चात ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी थी ! बताया जा रहा है कि नवजात कन्या होने से होने उक्त बच्ची को जन्म होने के पश्चात फेंका गया है !
बहरहाल परसवाङा पुलिस द्वारा आस पास के ग्रामो मे सुक्षमता से जांच की जा रही है ! मामले पर परसवाङा पुलिस के नगर निरीक्षक जितेन्द्र बघेल का कहना है कि कन्या का जन्म होने से, कन्या जन्म छुपाने के लिये किसी ने नवजात कन्या का शव बाङी मे फेंक दिया है मामले पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया है !