परसवाड़ा पुलिस ने एक नवजात बच्ची की मौत के मामले में उसे जन्म देने वाली एक 19 वर्षीय लड़की के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस 19 वर्षीय लड़की ने जन्म के तुरंत बाद ही नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ दी थी ।जिससे उसकी मौत हो गई हो गई थी। यह घटना परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चीनी की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को 10 बजे करीब ग्राम चीनी में भागवती बाई नेवारे की बाड़ी में सागौन के पेड़ के नीचे एक नवजात बच्ची की लाश पाई गई थी। परसवाड़ा पुलिस ने इस नवजात बालिका की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसका कफन दफन करवा दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी और जांच में पाया गया कि 25 नवंबर की शाम को इसी ग्राम की एक 19 वर्षीय लड़की ने इस नवाज नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद ही उसे भागवती बाई नेवारे की बाड़ी में सागौन के पेड़ के नीचे लावारिस छोड़ छोड़ कर अपने घर चली गई थी । 26 नवंबर को 10:00 बजे करीब यह नवजात बच्ची मृत हालत में पाई गई। जिसकी रिपोर्ट भागवती बाई नेवारे 50 वर्ष ने परसवाड़ा थाने में की थी । मर्ग जांच उपरांत परसवाड़ा पुलिस ने इस बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ही लावारिस छोड़कर उसकी मृत्यु कारित करने के आरोप में इस 19 वर्षीय लड़की के विरुद्ध धारा 315 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। जानकारी के मुताबिक यह 19 वर्षीय लड़की परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती की गई है।